पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने स्टार प्रचारक की सूची जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव प्रचार के जारी स्टार प्रचारकों की सूची में लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राबड़ी देवी कुल 40 नेताओं का नाम शामिल है। राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर रहने वाले लालू प्रसाद यादव अपनी अस्वस्थता के कारण अभी तक कहीं चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए हैं। वहीं माना जा रहा था कि इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में उनकी दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का भी नाम रहेगा लेकिन उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें- नवादा में नीतीश को लगा झटका, कद्दावर दलित नेता ने छोड़ा JDU, कहा…
राजद की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची में लालू प्रसादी यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, तेजप्रताप यादव के साथ ही देवेंद्र यादव, उदय नारायण चौधरी, मनोज झा, कांति सिंह, श्याम रजक, भोला यादव का नाम शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद भी बक्सर से अश्विनी चौबे ठोक रहे दावा, वायरल वीडियो में कह रहे ‘BUXAR में मैं ही रहूंगा’
इसके साथ ही फैयाज अहमद, मो फारूक, अनीता देवी, सुनील कुमार सिंह, भाई वीरेंद्र, इसराइल मंसूरी, कुमार सर्वजीत, अशोक कुमार सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, डॉ तनवीर हसन, फैसल अली, समीर कुमार महासेठ, रणविजय साहू, कार्तिकेय कुमार, अनिल सहनी, राजेंद्र राम, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रामवृक्ष सदा, राजवंशी महतो, डॉ उर्मिला ठाकुर, नेहालुद्दीन, इजहार अहमद, समता देवी, कारी सोहैब, अबू दोजाना, शक्ति सिंह यादव, मुकेश तांती और सिपाही लाल महतो का नाम शामिल है। हालांकि अभी राजद की तरफ से तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
RJD
RJD
RJD
Highlights

