Saturday, September 27, 2025

Related Posts

हिसुआ की बेटी Pari Singh ने ‘मिस्टर एंड मिस इंडियाज’ बेस्ट सुपर मॉडल खिताब में रही रनर

नवादा : नवादा जिले के हिसुआ कि Pari Singh ने उतराखंड में आयोजित ‘मिस्टर एंड मिस इंडियाज’ बेस्ट सुपर मॉडल सीजन-2 टीवी रियलिटी शो में सेकेंड रनर अप विजेता बनी है। बता दें कि पांच अप्रैल को देश क़े उतराखंड के रुड़की में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडियाज बेस्ट सुपर मॉडल सीजन-2 टीवी रियलिटी शो हुआ। जिसमें पूरे भारत से मॉडल ने पार्टिसिपेंट किया। जिले क़े हिसुआ निवासी संतोष कुमार एवं प्रियंका कुमारी की नौ वर्षीय पुत्री परी सिंह (Pari Singh) ने सेकेंड रनरअप विजेता बनी।

जब वह उतराखंड से मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र और मेडल पाकर उपविजेता बनकर लौटी तो उनके समर्थकों और परिवारजनों ने हिसुआ राजगीर रोड में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और ढोल बाजे क़े साथ नगर भ्रमण कराया। परी सिंह समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावविभोर हो गयी। उन्होंने अपने कला और हुनर से जिले और बिहार का नाम रोशन किया है।

विजेता बनने पर खुश परी ने कहा हमारा लक्ष्य है फिल्मों में एक्टर बनना और मिस इंडिया और यूनिवर्स का खिताब जितना जिसके लिए मैं मेहनत कर रही हूं। हमारे इस उपलब्धि पर हमारे गुरु रजनीश राज और माता-पिता का हाथ है। जिन्होंने हमें पूर्ण समर्थन दिया। इनके कोच रजनीश राज ने कहा कि परी में प्रतिभा कूट-कूटकर भरा है। मॉडलिंग के क्षेत्र में इन्होंने मिस कोलकाता, मिस झारखंड, मिस बिहार, मिस चेन्नई और मिस उतर प्रदेश समेत दर्जनों राज्यस्तरीय सम्मान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस रियलिटी शो का प्रसारण बहुत जल्द 9XM टीवी चैनल पर होगा।

यह भी पढ़े : नवादा : PM ने कहा- मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ,मेहनत करने के लिए जन्मा है  

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Pari Singh

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

बिहार की बेटी श्रुति बनी ग्लोबल मिस इंडिया की 2nd रनरअप

Highlights

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe