बिहार के लोकसभा चुनाव में वैसे तो सभी सीटों पर एनडीए बनाम इंडिया है लेकिन कुछ सीट ऐसा है जहां बागी नेताओं ने दोनों ही गठबंधन की नींद उड़ा दी है। ऐसा ही एक सीट है काराकाट लोकसभा सीट जहां एनडीए से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से सीपीआई एमएल के राजाराम कुशवाहा। लेकिन इन दोनों उम्मीदवारों के रात की नींद उड़ा दिया है निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर भोजपुरी फिल्म के नायक और गायक पवन सिंह ने।
यह भी पढ़ें – पटना के PARAS HMRI अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई, सीजीएचएस पैनल से हुआ बाहर
पहले माना जा रहा था कि एनडीए और इंडिया के बीच टक्कर में उपेंद्र कुशवाहा का पलड़ा भारी था लेकिन अब पवन सिंह के मैदान में कूदने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा को कड़ी टक्कर देंगे। मामले में जब उपेंद्र कुशवाहा से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सबको पता है कि जिसके माथे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है उसको कोई दिक्क्त नहीं है।
यह भी पढ़ें – GAYA में तेजस्वी पर बरसे जनक राम, कहा ‘सनातन को गाली देने वालों को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैदान में चाहे भोजपुरी के सुपर स्टार आएं या कोई और कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिल चुका हो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती है। काराकाट में जीत एनडीए की ही होगी। आपको बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया था जिसके बाद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और अभी हाल ही में पवन सिंह ने घोषणा किया है कि वे काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PM
PM
PM
Highlights