पूर्णिया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि चाचा पलटे, तो बीमा भारती पार्टी के साथ खड़ी थी। भाजपा और नीतीश ने मिलकर पति और बेटे को जेल में डाल दिया।
तेजस्वी ने पप्पू यादव को भाजपा का एजेंट बताया है। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने भाजपा के पैसे से पिछला चुनाव लडा। हेलीकॉप्टर यात्रा करी। वही तेजस्वी यादव ने जनसभा में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लालू को ताकत दीजिए। उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को दोहराते हुए कहा कि अगर वे जीते तो, 15 अगस्त से एक करोड़ लोगों को नौकरी दूंगा।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती ने कहा कि पप्पू यादव वोटरों को धमका रहे हैं, प्रचार दल को डरा रहे हैं। पप्पू यादव के डर से जनता भयभीत है। इसलिए जनता नहीं चाहती की वे जीते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे साथ मजबूती से खड़ी है। हम जीतेंगे तो कांग्रेस मजबूत होगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीमा भारती के पति और बेटे को जेल में डालने का भी आरोप लगाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- पहले चरण का VOTING संपन्न, पिछले लोकसभा चुनाव से 5% कम हुई वोटिंग, जानें क्या रहा प्रतिशत…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
BJP
BJP
BJP
Highlights