रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने गांधी जयंती के अवसर पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गोडसे की विचारधारा नहीं हो सकती. बल्कि गांधी की ही विचारधारा देश में चलेगी. गांधीवाद ही विचारधारा हो सकती है. कुछ ही लोग बुरा काम और बुरी बात सोचते होंगे. लेकिन गोडसे का विचारधारा नहीं हो सकती है.
उन्होंने कहा कि गांधीजी को पढ़ना चाहिए. गांधीजी की बात अगर पाकिस्तान और भारत द्वारा मानी जाती तो नजारा कुछ और होता. उन्होंने कहा कि नेपाल में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं है. दोनों देश के लोग आना-जाना कर रहे हैं. भले ही देश अलग हो, लेकिन दोनों देश के लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं.
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब वह पढ़ते हैं, तभी कुछ बोलते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका गलत मतलब निकालते हुए बखेड़ा खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि हम पढ़े थे कि नेपाल की तरह ही भारत-पाकिस्तान में भी आना-जाना फ्री होना चाहिए. ताकि भाईचारा ज्यादा हो. यह बात गांधी जी ने कहा था. गांधी जी ने इसे सही ही कहा था. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती तो हम भी लाहौर आते-जाते और लाहौर के लोग भी रांची आते-जाते. इससे दोनों देशों के बीच में भाईचारा बढ़ता. लेकिन परिस्थितियां ऐसी हो गई कि ऐसा नहीं हो सका. लेकिन विचारधारा तो विचारधारा है.
रिपोर्ट : मदन सिंह