पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट सीट है, इसको लेकर सरगर्मी भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। पप्पू यादव को पूर्णिया की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं पूर्णिया में आज निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव के समर्थन में भारत मुक्ति मोर्चा सह प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी अजय कुमार पासवान, डॉ प्रोफेसर उपेंद्र नारायण यादव और डॉ प्रोफेसर नारायणी यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव को एनडीए के खिलाफ सबसे मजबूत उम्मीदवार बताया और जनता से उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने का आग्रह किया।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी जो पूर्णिया में माहौल है वह पप्पू यादव जी के पक्ष में आँधी ही नहीं तूफान की तरह है। और लोग तो पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पप्पू यादव जनता का सिंबल लेकर लड़ाई के मैदान में है और इन्हें उनके पक्ष में हर जाति के लोग हर तबके के लोग अपना समर्थन दे रहे हैं।
पप्पू यादव में आम जनता और गरीबों की सेवा करने का भाव अद्भुत है। जब कोरोना में सभी भागे हुए थे, अपने घर में सब कैद थे, उस वक्त पप्पू यादव जनता के बीच गए और उनकी मदद की। पूर्णिया का विकास कोई कर सकता है तो पप्पू यादव ही है। जितना उन्होंने पूर्णिया की धरती के लिए किया, उतना कोई नहीं कर सकता। उनकी ऐतिहासिक जीत होगी।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता के लिए कोई सही प्रतिनिधि है तो वो केवल पप्पू यादव ही है। यहां कई लोग चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इनकी सेवा भाव जनता के प्रति, गरीबों के बीच कोई खड़ा रहता है तो केवल पप्पू यादव ही है। पूर्णिया की जनता काफी पीड़ित है। यहाँ अफसरसाही बढ़ गयी है, जिसको खत्म करने का एकमात्र संकल्प पप्पू यादव ने ही लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- MADHEPURA में भाई ने महज एक भैंस के विवाद में की भाई की हत्या, पुलिस जुटी जांच में…
PURNEA PURNEA PURNEA PURNEA PURNEA
Highlights
