PURNEA से नामांकन के बाद पप्पू यादव ने कहा, मेरा संकल्प है…

PURNEA

पूर्णिया: PURNEA लोकसभा सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ इंडिया गठबंधन से राजद की उम्मीदवार बीमा भारती ने राजद की टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेरा सपना राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और पूर्णिया, सीमांचल और कोशी को नंबर 1 बनाना है।

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में PURNEA रहेगा सबसे हॉट सीट, पप्पू यादव ने…

इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि वे भले ही PURNEA सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन इंडिया गठबंधन के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया हम इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए लड़ रहे हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए बिहार में हमारे सभी कार्यकर्ता काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जितनी क्षमता है हम उससे अधिक करेंगे और बिहार में इंडिया गठबंधन को अधिकाधिक सीट पर जीत दिलाएंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मेरा पहला संकल्प है पूर्णिया से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना और कोशी, सीमांचल सहित पूर्णिया को नंबर 1 बनाना।

चुनावी कार्यक्रम के बीच GAYA से राजद प्रत्याशी ने मनाया जन्मदिन, कहा ‘माता पिता नहीं लेकिन…’

पप्पू यादव ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें कांग्रेस से दूर करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे अब मरते दम तक कांग्रेस से दूर नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा या भाजपा के किसी नेता से कोई मतलब नहीं है, उन्हें अपने नेता राहुल और प्रियंका से मतलब है और उन्हें उन दोनों का आशीर्वाद भी प्राप्त है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

purnea

Share with family and friends: