Friday, September 26, 2025

Related Posts

और यहां झाड़ी से शव बरामद, हत्या के बाद…….

Bokaro- बोकारो पुलिस ने क्षत-विक्षित स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह शव सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे से बरामद की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें-जाने कौन है यशस्विनी सहाय जो रातोरात झारखंड की राजनीति में छा गई….. 

कुछ दिन पूर्व हत्या किये जाने का आशंका

इस बाबत जानकारी देते हुए सेक्टर 4 थाना के थाना प्रभारी आर एन राणा ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कुछ दिन पूर्व की गई होगी तथा शव को यहां छुपा दिया गया होगा।

Elite institute 9 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

ये भी पढ़ें-लोबिन हेंब्रम के बिगड़े बोल, अगर मुझे बैठाना है तो गुरूजी को….. 

उन्होने कहा कि पेट्रोल पंप के समीप गैरेज के पीछे जंगल में शव फेंके जाने की सूचना मिली थी। जिसका सत्यापन करने पर जंगल से शव मिला। पुलिस अब मामले की तहकीकात में जुट गई है। मालूम हो कि सेक्टर-4 के जंगलनुमा झाड़ी से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe