रामगढ़ः आंदोलनरत आजसू छात्र संघ के लोगों को कॉलेज में हुई पिटाई मामले को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ कॉलेज पहुंचे. सासंद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कॉलेज में गुंडागर्दी किसी भी सूरत में नहीं चलेगी. इंटर साइंस की पढ़ाई एक जायज मांग है और इसको लेकर आजसू लगातार आंदोलन करता रहेगा.
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान जिस तरह कालेज प्रबंधन और जिला प्रशासन चुप है वह एक साजिश की ओर इशारा करता है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत यह पूरी कार्रवाई हुई है. आजसू की हर यूनिट आजसू छात्र संघ के साथ है और रहेगा.
रिपोर्टर- मुकेश सिंह