रांची: राजधानी में अब तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा नहीं हो सका है. पूरे शहर में अब तक 3.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है.
इसमें अब तक 2.22 लाख उपभोक्ताओं के घरों में ही स्मार्ट मीटर लग पाया है.
बताया गया कि कंपनी को सितंबर माह तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश जेबीवीएनएल द्वारा दिया गया है.
रांची में भले ही 2.22 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिये गये हैं. पर स्मार्ट मीटर को आइटी से इंटरग्रेट करने के मामले में काफी पीछे है.
इंटीग्रेट होने के बाद ही उपभोक्ता प्रीपेड कर मीटर का इस्तेमाल कर सकते है.
इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह काम काफी काफी पीछे है.
अब तक 25 हजार उपभोक्ताओं का मीटर प्रीपेड हो चुका है. इसके बाद से उनका बिजली सुचारू रूप से चलता है. राशि खत्म होते ही स्वतः बिजली कट जाती है.
इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के घरो में स्मार्ट मीटर लगा है,वे अभी रीडिंग और बिल का इंतजार करते है और बिल मिलने के बाद ही भुग्तान कर पाते है .