ACB ने रिश्वत लेते हुए चौकीदार को रंगेहाथ किया गिरफ्तार…….

ACB ने रिश्वत लेते हुए चौकीदार को रंगेहाथ किया गिरफ्तार.......

रामगढ़ः ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए रामगढ़ अंचल कार्यालय के चौकीदार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, ACB को प्रेम शंकर मेहता नामक ग्रामीण ने शिकायत की गई थी कि रामगढ़ अंचल में जमीन का ऑनलाइन रसीद काटने के लिए कई बार आवेदन दिया गया पर काम नहीं हुआ।

काम कराने के लिए अंचल के स्टाप अनिल कुमार के द्वारा 25000 रु की मांग की गई थी पर 10000 रु में बात बनी। जिसके बाद शिकायक के आधार पर अनिल कुमार को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढे़ं-दोस्त ही निकला बोलेरो चोर, फिर हुआ ऐसा कि…….. 

शिकायत की सत्यता पर एसीबी की टीम रामगढ़ अंचल कार्यालय पहुंची। मामले में एसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी अमित लोहार और अनिल महली को ACB ने रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ACB की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

Share with family and friends: