Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

स्नैचरों का आतंक, कदमकुआं में रात में लौटना व सुबह टहलना दोनों मुश्किल

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहा कदमकुआं थाना क्षेत्र में महज 12 घंटे में चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दिया है। पहली घटना रविवार की देर रात नाला रोड में एक महिला के साथ हुई, जबकि दूसरी घटना सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक कर रहे पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक के साथ हुई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्नैचरों का आतंक, कदमकुआं में रात में लौटना व सुबह टहलना दोनों मुश्किल

दरअसल, रविवार की देर रात जाह्नवी राय अपने पति, बेटी व अन्य परिजनों के साथ कमदकुओं से अपने घर लंगर टोली जा रही थी। इसी दौरान नाला रोड मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधी आए और गले से चेन झपट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआ थाने की पुलिस पहुंची। जाह्नवी हाउस वाइफ है। परिवारिक कार्यक्रम में लौट गो थीं, उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है।

पॉल्ट्री फार्म के मालिक से स्नैचिंग कर बाइक छोड़ भागा शातिर

दूसरी घटना प्रेमचंद गोलंबर के पास उस वक्त हुई, जब पॉल्ट्री फार्म के मालिक पप्पू चौधरी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। जैसे ही वह प्रेमचंद गोलबर के पास पहुंचे थे कि अपाची बाइक सवार एक युवक उनके गले से सोने की चैन झपट कर भागने लगा। यह देख लोग स्नेचर के पीछ-पीछे भागने लगे।। भीड़ को देख स्नैचर घबरा गया और बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें बाइक सवार युवक साफ दिख रहा है।

यह भी पढ़े : पटना के पॉश इलाके में चोरी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...