मनीष जायसवाल के नामांकन जनसभा में राजस्थान के सीएम BHAJAN LAL SHARMA शामिल हुए.उन्होंने हजारीबाग लोकसभा की जनता से आग्रह किया किया कि मतदान के लिए जरुर निकले और भाजपा को अधिक से अधिक वोट मिले ये सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा पहले मतदान फिर जलपान . इसके साथ ही भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर प्रहार भी किया है.
भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को झूठा करार दिया उन्होंने कहा कांग्रेस वाले झूठे हैं. सबसे ज्यादा देश के अंदर कांग्रेस ने राज किया है. इसने कभी किसान की परवाह नहीं की. एक बार चुनाव जीत जाते हैं दोबारा उस क्षेत्र में नहीं जाते हैं.
कांग्रेस वाले वोट के समय पर आते हैं झूठी घोषणा करते हैं . जनता को भ्रमित करते हैं. ये आएँगे झूठ बोलेंगे. ये वो परिवारवाद के लोग हैं कोई अपने बेटे को कोई भतीजे को सीएम बनाना चाहता है. इनका जनता से कोई लेना देना नहीं है.
2014 के बाद देश में परिवर्तन हुआ है. गांव, कस्बे का परिवर्तन देख लिजिए. 2014 के बाद देश में बहुत परिवर्तन हुआ है.