Lok Sabha Election : मनोज तिवारी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भरा नॉमिनेशन

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election : खबर राजधानी दिल्ली से है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से नॉमिनेशन भरा है। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने इस सीट से कन्हैया को टिकट दिया था।

वहीं बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से दूसरी बार मनोज तिवारी को लोकसभा का टिकट दिया है। वे इस सीट से 2019 में भी चुनाव जीते थे। बता दें कि, दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी सभी सातों सीटें पर चुनाव जीती थी।

Lok Sabha Election:

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हो गयी है। इसके अलावा तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Share with family and friends: