रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आज भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के नामांकन से पहले जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा को आजसू सुप्रीमो SUDESH MAHTO ने संबोधित किया. अपने संबोधन में सुदेश महतो ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और साथ ही पीएम मोदी की उपलब्धियां भी गिनवाई.
सुदेश महतो ने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बारात तैयार है लेकिन दूल्हा का पता नहीं. सुदेश महतो ने झारखंड में सत्तारुढ़ जेएमएम पर हमला बोला और कहा कि जेएमएम सिर्फ परिवारवाद पर चलती है. उन्होंन जेएमएम पर और सोरेन परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोरेन परिवार चंपाई दा को विदाई देने की तैयारी हो रही है क्योंकि वो उनके परिवार से नहीं है. परिवार के सदस्य को ही राजगद्दी दी जाएगी.
वहीं कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कभी तुष्टिकरण से बाहर नहीं निकल सकता है.
सुदेश महतो ने कहा कि रांची में एनडीए का मुकाबला किसी से नहीं है. सिर्फ प्रकृति के 42 डिग्री तापमान से है और किसी से नहीं है.