निरसा/धनबाद. निरसा में कचरा गोदाम- निरसा विधानसभा के चिरकुंडा सुभाष नगर स्थित इंडज्योति फाइनटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक गोदाम में भीषण आग लग गई। इसके बाद गोदाम के अंदर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर से लोग मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के लिए मैथन एवं पंचेत से अग्निशमन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
निरसा में कचरा गोदाम में लगी आग
वहीं सूचना मिलते ही निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीपीओ बाखला ने बताया कि अंदर गोदाम में रखा कचरा में आग लग गयी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

मैथन और पंचेत के अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गोदाम में काफी मात्रा में प्लास्टिक युक्त कचरा भरा हुआ था। जिसके कारण आग भयावह हो गई थी। घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और काफी मशक्कत के बाद आग पर भी नियंत्रण पा लिया गया है।
संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Highlights

