Amit Shah Fake Video: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को इस मामले में गिरफ्तार किया है। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया सेल का नेशनल कॉर्डिनेटर हैं।
Highlights
Amit Shah Fake Video:
बता दें कि, इसी फेक वीडियो मामले में झारखंड कांग्रेस का सोशल मीडिया एक्स अकाउंट सस्पेंड किया गया था। वहीं इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया था। साथ ही 29 अप्रैल को इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजा था।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हो गयी है। इसके अलावा तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।