नवादा: नवादा के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट कांड मामले में 3 नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से लूटे गए रूपये व मोबाइल भी बरामद किया गया है। सदर डीएसपी 2 सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 29 अप्रैल 2024 कहुआरा से नवादा जाने के क्रम में आषाढी पुल के समीप अज्ञात बदमाशों ने जबरन मोटरसाइकिल रुकवा कर एक व्यक्ति से मोबाइल तथा 20 हजार रुपया लूट लिया था।
इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी घटना 1 मई 2024 को सुबोध कुमार के मोटरसाइकिल से नारदीगंज से अपना घर चितकारा आने के क्रम में इस स्थान पर अज्ञात बदमाशों ने 35 हजार रुपया एवं उनका मोबाइल लूट लिया था। दोनों कांडों के अनुसंधान एवं तकनीकी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन नाबालिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर लूट का दो मोबाइल और तीनों के घर से कुल 4500 रूपया बरामद किया गया है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- कैमूर में जमीनी विवाद में FIRING, एक जख्मी
3
3