Monday, August 4, 2025

Related Posts

लालू पहले अपने घर के झगड़े को ही सुलझा लें- तारकिशोर प्रसाद

कटिहार : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद दो दिवसीय यात्रा पर अपने गृह जिला कटिहार में हैं. इस दौरान कश्मीर में लोगों को टारगेट बनाकर आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस कायराना हरकत से भारत झुकने वाला नहीं है, वही बिहार के मजदूर वीरेंद्र पासवान की  हत्या के बाद उनके शव को घर तक नहीं पहुंचाए जाने के सवाल पर कहा कि किस कारण से ऐसा हुआ है इस विषय को देखा. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और जो भी संभव होगा वह सहायता की जाएगी. बिहार के दो विधानसभा उपचुनाव में लालू प्रसाद को राजद के स्टार प्रचारक के तौर पर कमान संभालने पर भी  प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लालू सजायाफ्ता है,  उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें छूट दी है और फिलहाल तो राजद अपने घर के ही झगड़े में ही उलझा हुआ है,  पहले राजद सुप्रीमो को उसे सुलझाना चाहिए.

रिपोर्ट : श्याम

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe