SAMRAT ने तेजस्वी को बताया अपना छोटा भाई, फिर दी ये नसीहत

SAMRAT

जहानाबाद: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद शहर के गांधी मैदान में सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में एनडीए के कई नेता पहुंचे, जहां लोजपा रामविलास पासवान गुट के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में विपक्षी दलों का खाता नहीं खुलने वाला है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभा में भीड़ उमड़ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास जगी है वह साबित करता है कि आने वाले 4 जून को एक बार फिर से 400 पार कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव मेरे छोटे भाई हैं, सभा में कुर्ता उठाकर वोट मांग रहे हैं।

मेरी सलाह है कि पहले वह अपना सही ढंग से इलाज करा ले। उन्होंने कहा कि आज 5 लाख नौकरी का ढिंढोरा जो पीटते चल रहे हैं लोगों को यह भी बताना चाहिए की 15 साल मां एवं पिताजी के शासनकाल में उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी और कितने लोगों को आरक्षण दिया। लालू राबड़ी के शासनकाल में न तो नौकरी दिया गया और नहीं किसी को आरक्षण दिया गया, अगर आरक्षण दिया गया तो सिर्फ परिवार के लोगों को आरक्षण मिला है।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से पूरे भारत में इस चुनाव में युद्ध छिड़ा है। एक तरफ हम लोगों की पांच पार्टियों का गठबंधन एनडीए है तो दूसरी तरफ कौरव ही सेना है। तरह-तरह से महागठबंधन के लोग ठगने का कार्य कर रहे हैं बिहार की जनता जान रही है कि अगर हम लोग थोड़ा सा भी चूक करेंगे तो 2005 के पूर्व वाली स्थिति बिहार में बन जाएगी और जंगल राज आ जाएगा।

जंगलराज आ गया तो सड़क पर मां बहनों का निकलना दुभर हो जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए हम पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बार महागठबंधन के नेताओं के झांसे में मतदाता आने वाले नहीं है। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार की जोड़ी कार्य कर रही है इससे बिहार में तेज रफ्तार से विकास हो रही है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- आशीर्वाद सभा से अचानक मंच से नीचे चले गए सम्राट चौधरी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

SAMRAT SAMRAT SAMRAT SAMRAT

SAMRAT

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img