Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

नवगछिया में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

नवगछिया : भागलपुर में शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस जिला नवगछिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कटिहार-बेगूसराय एनएच-31 का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कटिहार के तरफ से आ रहे कार को पीछे से मिनी हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने कार में फंसे शव को निकाल कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। मरने वाले की पहचान भवानीपुर निवासी सनोज यादव (30), केपिस्टन यादव (32) और खगड़िया निवासी प्रभाकर यादव (28) के रूप में की गई है। तीनों एनएच के किनारे एक ढाबा चलाते थे। शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे तीनों एक छोटी कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मकंदपुर के समीप हादसा हुआ है। हादसे में तीनों की जान चली गई है घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दिया है।

यह भी पढ़े : चलती स्कूली वैन में लगी आग, ड्राइवर व खलासी ने कूदकर बचाई जान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...