Sunday, August 10, 2025

Related Posts

छेड़खानी का विरोध करने पर पत्थरबाजी

धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के विरोध करने पर जमकर पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी की इस घटना में कर्माटांड़ के मुखिया और उप प्रमुख घायल है। दोनों का इलाज जिले के एसएन एमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक नाबालिग बच्ची पास के ही एक राशन दुकान में सामान लेने गई थी। जिसके बाद दुकानदार ने बच्ची के साथ छेड़खानी की। बच्ची ने इसकी जानकारी लोगों को दी।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने विरोध किया जिससे आक्रोशित आरोपी दुकानदार ने कुछ लोगों के साथ विरोध कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में  सरपंच और मुखिया दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दोनों का इलाज एसएनएमएमसीएस में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बच्ची दुकान में सामान खरीदने के लिए गई थी। इसी दौरान दुकानदार गलत नीयत से बच्ची को दुकान के अंदर ले जाने लगा। किसी तरह वह उसके चंगुल से भाग निकली। इधर सूचना मिलने के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद के कारण यह घटना घटी है। फिलहाल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है ।जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe