पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी पटना की सड़कों पर रोड शो करने वाले हैं। ये पहले पीएम होंगे जो पटना में रोड शो करने जा रहे हैं। इसको लेकर बिहार में एनडीए में खुशी की लहर है। जिसको लेकर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोड शो में शामिल रहेंगे और यह ऐतिहासिक रोड शो होगा।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आ रहे हैं तो विशेष राज्य की दर्जा पर भी चर्चा करें। जिसको लेकर संजय झा ने कहा कि ऐसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से बिहार से लगाव रहा है और वह बहुत चीज बिहार को दिए हैं। आने वाले समय में देंगे। लालू प्रसाद यादव पहले अपना देखें।
प्रधानमंत्री को बिहार की जनता बेसब्री से कर रही है इंतजार – शाहनवाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरीके से बिहारमय हो गया हैं। पूरे बिहार की जनता उनका बेसब्री से इंतजार कर रही है। हम अभी विजयवाड़ा से आए हैं। वहां भारतीय जनता पार्टी 25 सीट जीतने जा रही है। साउथ में भी हमारी अच्छी पकड़ है और इस बार का जो लक्ष्य है वह हमलोग पूरा करेंगे।
यह भी पढ़े : रेणु देवी ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक, मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights