Monday, September 29, 2025

Latest News

Related Posts

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राज्यपाल फागू चौहान व सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

पटना : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज 119वी जयंती है. इस अवसर पर सोमवार को इनकम टैक्स चौराहा स्थित जेपी की प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘मां भारती के सच्चे सपूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान तो दिया ही, आजादी के बाद लोकतंत्र की रक्षा में भी अतुलनीय भूमिका निभाई. उनका त्याग और समर्पण हम सबके लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगा.’ नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए समर्पित रहे. जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन एवं श्रद्धांजलि.’

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह विधायक नन्द किशोर यादव, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe