ED के समन के बाद मंत्री आलमगीर आलम का बड़ा बयान, कह दी…

ED

पाकुड़ः राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने समन कर 14 तारीख को बुलाया है, इसको लेकर मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश ही नहीं बल्कि हमारे क्षेत्र की जनता और गैर-कांग्रेसी दल के लोग भी मेरे चरित्र से वाकिफ हैं।

ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये मामले में 

मेरे पीएस और उनके नौकर के यहां ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये मिले हैं। मेरा विभाग रहने के कारण स्वाभाविक है कि ईडी मुझे भी पूछताछ के लिए तलब करेगी और ऐसा ही किया गया है। हमें दो दिन का समय मिला है और इस दौरान आवश्यक कागजात तैयार करेंगे।

ये भी पढ़ें- Big Breaking : मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन….

उसके बाद ही ईडी के समन का जवाब भी दिया जाएगा और ईडी कार्यालय भी पहुंचेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी छवि को खराब करने के लिए कुछ लोग अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं।

Share with family and friends: