SUPAUL में सफाईकर्मियों को ढाई महीने से नहीं मिला है वेतन, किया विरोध प्रदर्शन

सुपौल: सुपौल में पिपरा नगर पंचायत अंतर्गत कार्यरत सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सफाईकर्मी वेतन नहीं मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नाराज सफाईकर्मी का आरोप है कि उन्हें पिछले ढाई महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने की वजह से उनके समक्ष कई तरह की समस्या आ गयी है। पैसे के अभाव में राशन की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है।

कार्यालय में बार बार शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। वेतन नहीं मिलने से नाराज हो कर सफाईकर्मियों अपने क्षेत्र में सफाई करना बंद कर आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंच कर हंगामा किया। साथ ही पिपरा नगर पंचायत के सामने एनएच 106 को जाम कर दिया। हालांकि मौके पर सामाजिक प्रबुद्ध लोगों ने सफाई कर्मियों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवा दिया।

शहर में सफाई नहीं होने से जगह जगह कचरा जमा होने लगा है जिसकी वजह से आसपास में दुर्गंध फैलने लगी है। मौके पर मौजूद नगर पंचायत सफाई कर्मी के सुपरवाइजर ने बताया कि नया ईओ आया है जिस कारण से पेमेंट में बिलंब हुई है। जल्द भुगतान किया जाएगा।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

4TH PHASE का मतदान संपन्न, कुल 56.85 प्रतिशत हुई वोटिंग

SUPAUL SUPAUL SUPAUL

SUPAUL

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img