रांचीः ईडी की टीम आज मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ कर रही थी। करीब 9 घंटे बाद ईडी की पूछताछ खत्म हो चुकी है। पूछताछ के बाद आलमगीर आलम ED कार्यालय से बाहर निकले।
बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और नौकर के यहां मिले करोड़ों रुपए के बाद टेंडर कमीशन का मामला सामने आया है। इसी मामले में निजी सचिव और उनके नौकर से पूछताछ के बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी कर पूछताछ के लिए आज ईडी कार्यालय बुलाया था।
ज्ञात हो कि 6 और 7 मई को ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को छापेमारी में 35 करोड़ 23 लाख मिले थे। छापेमारी के बाद मंत्री के निजी सचिव और उनके नौकर को किया गिरफ्तार किया था। इसी के बाद पैसों और प्रोपर्टीज को लेकर मंत्री आलमगीर से पूछताछ हो रही थी।