सदर अस्पताल का हाल बेहाल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज

नवादा : नवादा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का इन दिनों बुरा हाल है। यहां बिजली की आंख मिचौली से मरीज अक्‍सर परेशान रहते हैं। शुक्रवार सुबह को बिजली चले जाने से सदर अस्पताल में कार्यरत परिचारी ने मोबाइल टाॅर्च की रोशनी में जख्मी व्यक्ति के सिर पर टांके लगाए। इससे करीब आधा घंटे तक सदर अस्पताल में अंधेरा छाया रहा। फिर क्या था आखिरकार सदर अस्पताल में कार्यरत परिचारी को मरीजों का इलाज मजबूरन मोबाइल की रोशनी में ही करना पड़ा। इस दौरान मरीज के परिजनों की सांसें अटकी रहींं।

GOAL Logo page 0001 16 22Scope News

आपको बता दें कि सदर अस्पताल में ड्रेसर और नर्स की जगह परिचारी जख्मी मरीजों का टांका लगा रहें हैं। मरीज के परिजन और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। मोबाइल की रोशनी में परिचारी ने स्टिच किया। बताया जाता है कि सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में आपसी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे जहां दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद डायल-112 की पुलिस ने जख्मी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव निवासी इंद्र देव यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

इस बीच इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत परिचारी के द्वारा जख्मी व्यक्ति के सर में स्टिच लगा रहे थे कि अचानक बिजली गुल हो गई। पहले तो कुछ देर बिजली आने का इंतजार किया गया। इसके बाद भी जब बिजली नहीं आई तो मरीज के परिजन ने मोबाइल के टाॅर्च से रोशनी दिया। इसके बाद परिचारी ने उसी रोशनी में इलाज किया अंधेरे के बीच सिर में स्टिच देने से स्वजन में कुछ देर के लिए बेचैनी छाई रही। हालांकि, कुछ पल के बाद सभी ने राहत की सांस ली व्यवस्था पर एक बार फिर से लोगों ने सवाल उठाया है।

वहीं नवादा सदर अस्पताल में सामने आई इस तस्वीर को देख हर कोई हैरान है अंधेरे के बीच अपने मरीज के सिर में टांके देने से परिजन कुछ देर के लिए बेचैन रहे। इस बीच ड्रेसर, नर्स या अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां नहीं पहुंचे। लोग कह रहे हैं कि अस्पताल में ड्रेसर और नर्स की जगह परिचारी टांका लगा रहे हैं, जिससे राहत की जगह दर्द बढ़ जाता है। लोगों ने एक बार फिर से व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में एक भी ड्रेसर नहीं है जिसके कारण परिचारी से काम लिया जाता है। पर ये गंभीर सवाल है कि आखिर सदर अस्पताल में कार्यरत परिचारी से टांका क्यों लगवाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : ऋण के नाम पर नवादा पुलिस ने 6 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img