पुलिस ने कहा- वीणा देवी पर नहीं हुआ है कोई हमला, पिस्तौल दिखाने की बात बिल्कुल निराधार

पुलिस ने कहा- वीणा देवी पर नहीं हुआ है कोई हमला, पिस्तौल दिखाने की बात बिल्कुल निराधार

वैशाली : वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारु विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-87 और 88 पर एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी वीणा देवी द्वारा पिस्टल दिखाने और हमला करने मामले में मुजफ्फरपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करके जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रत्याशी वीणा देवी पारु विधानसभा के मतदान केंद्र पर चौथी बार जाने पर वहां के स्थानीय जनता के द्वारा विरोध किया गया। जिसकी सत्यता की जांच की गई। पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार के हमले और पिस्तौल दिखाने की बात बिल्कुल निराधार है। बता दें कि वैशाली से एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी ने खुद कहा था कि हमारे उपर हमला हुआ है। अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोककर पिस्टल दिखाई।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election : बिहार चुनाव आयोग ने कहा- छठे चरण की वोटिंग खत्म, 55.45 फीसद हुआ मतदान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: