Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

काराकाट के बाद कैमूर में गरजे शाह, कहा- PoK भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे

कैमूर : लोकसभा चुनाव अंतिम चरम में है। बड़े नेताओं का बिहार आने का सिलसिला जारी है। आखिरी चरण का चुनाव प्रचार चल रहा है। केंद्रीय गृह व सहाकरिता मंत्री अमित शाह आज यानी 26 मई को बिहार दौरे पर हैं। काराकाट में चुनाव रैली खत्म करने के बाद वह कैमूर में जनसभा को संबोधित किया। वह सासाराम से बीजेपी के उम्मीदवार शिवेश राम के लिए प्रचार किया।

GOAL Logo page 0001 24 scaled 22Scope News

शाह ने कहा- मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैमूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया, 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। मऊ, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में जहां-जहां बाबा साहेब का लंबे समय तक संपर्क रहा, उन स्थानों को तीर्थ स्थान बनाने का काम भी मोदी ने किया है।
जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय दलित कल्याण के लिए उनका बजट मात्र 41 हजार करोड़ रुपए था। जिसे बढ़ाकर एक लाख 65 हजार करोड़ करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।

राभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है

शाह ने कहा कि ये चुनाव राभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है। अब आपको तय करना है कि आपको रामभक्तों पर गोली चलाने वालों के साथ रहना है, या राम मंदिर बनाने वालों के साथ रहना है।
लालू प्रसाद और कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मंदिर को रोककर रखा। मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया। लालू का गठबंधन फिर से ‘तेल पिलावन-लाठी घुमावन’ राजनीति लाना चाहता है। जबकि मोदी विकास की राजनीति लाना चाहते हैं। कई सारे घोटाले करने वाले लालू यादव आज विकास की भाषा ही भूल गए हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, हमें कोई नहीं रोक सकता।

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े और अति पिछड़े समाज का विरोध किया है – शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े और अति पिछड़े समाज का विरोध किया है। सबसे पहले इन्होंने काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर पिछड़ों के रिजर्वेशन में अड़चनें खड़ी की। फिर जब मंडल कमीशन आया, उसको रोकने का काम भी कांग्रेस ने किया। जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट स्वीकार की गई, तब राहुल गांधी के पिताजी राजीव गांधी ने इसका डटकर विरोध किया था। जबकि हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर पिछड़े समाज को संवैधानिक सम्मान देने का काम किया।

यह भी पढ़े : जहानाबाद नड्डा तो काराकाट पहुंचे शाह, बोले- मोदी के नेतृत्व में होने जा रही है एकतरफा जीत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe