राहुल गांधी की बिहार रैली : PK का कांग्रेस पर तंज

बिहार में पदयात्रा करने के बाद गांव-देहात में न कांग्रेस का झंडा दिखा,
न कोई कार्यकर्ता और ना ही कोई कार्यक्रम

पटना: लोकसभा चुनाव के कारण देश की सियासत गरमाई हुई है। इस पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार PK प्रशांत किशोर ने पत्रकारों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है ये तो दलों की अपनी समझ है। RJD की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद बाबू पर है अब ये पद उन्हें क्यों दिए ये तो RJD वालें बता सकते हैं। कांग्रेस वाले बता सकते हैं कि वो बिहार में क्या करना चाहती है?

मुझे बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी
जहां तक मेरा सवाल है तो मैं बिहार में हूं और इसी राज्य में पदयात्रा कर रहा हूं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है और कांग्रेस के संदर्भ में मुझसे सवाल का जवाब चाह रहे हैं तो हमको बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी। मैं पिछले 17 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं मुझे न कहीं कांग्रेस दिखा न कांग्रेस का झंडा दिखा न ही कोई कार्यकर्ता दिखा न ही कोई कार्यक्रम दिखा। इसके बावजूद कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है अगर बिहार में कोई प्रयास कर रही है तो अच्छा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

तेजस्वी को जेल भेजने के PM के बयान पर मुकेश सहनी ने कहा, ‘उन्होंने बिहार के युवा को दी धमकी…’

PK PK PK PK

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img