Lok Sabha Election: हजारीबाग संसदीय सीट पर पिछले 20 मई को मतदान हो गया है तथा आगामी 4 जून को मतगणना होनी है। इस बीच मतगणना से पहले हजारीबाग में चौक चौराहा पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा जीत और हार तथा इन सबके बीच किसको कितने वोट मिलेंगे, इसे लेकर हो रही है।
Lok Sabha Election: हजारीबाग में इसकी चर्चा
इन चर्चाओं में सबसे ज्यादा अगर किसी उम्मीदवार का नाम सामने आ रहा है तो वह जेबीकेएसएस (निर्दलीय) के उम्मीदवार संजय मेहता का है। उनके नाम पर इस बात की चर्चा हो रही है कि वह इस हजारीबाग संसदीय सीट पर किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार का कारण बन सकते हैं। संजय मेहता जेवीकेएसएस (निर्दलीय) से इस बार हजारीबाग संसदीय सीट से उम्मीदवार है।
Lok Sabha Election: हजारीबाग में त्रिकोणीय मुकाबला!
चुनावी चर्चाओं में कुछ लोग बीजेपी की जीत बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस की जीत बता रहे हैं। हालांकि इसका पता 4 जून को चल पाएगा कि जनता ने किसे आशीर्वाद दिया है और संजय मेहता किसी की जीत हार का कारण बन पाते हैं या नहीं। हालांकि हजारीबाग संसदीय सीट पर संजय मेहता के कारण मुकाबला त्रिकोणीय होता हुआ दिखाई दे रहा है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights