नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इतिहास रचने जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का अध्यक्षता करेंगे। भारत पहली बार बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में समुद्री सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
परिचर्चा में यूएनएससी के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वहां की सरकारों के शामिल होने की संभावना है। बैठक में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी और प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वेबसाइट पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5ः30 बजे आयोजित होगा। बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों, सरकार के प्रमुखों और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली एवं प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्मीद है। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी भाग लेंगे।
