नालंदा से JDU के कौशलेंद्र कुमार चौथी बार जीते चुनाव

JDU के कौशलेंद्र कुमार चौथी बार चुनाव जीते , करीब 1,75,132 से माले प्रत्याशी को हराया

नालंदा: नालंदा लोकसभा से JDU के कौशलेंद्र कुमार चौथी बार चुनाव में जीत हासिल की है। जीत मिलने पर उन्होनें सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया और कहा कि जिला में जो उन्होनें विकास के काम किये है, उसपर जनता ने चौथी बार मौका दिया है। जनता ने विकास के कार्यों को प्राथमिकता देकर वोट किया। यह जीत जनता की है  वे आगे भी जिले में विकास काम को आगे बढ़ाएंगे।

इंटरनेशनल लाइब्रेरी बनाने का पहल करेंगे। इस बार करीब 1,75,132 वोटों से भाकपा माले प्रत्याशी डॉ संदीप सौरव से जीत हासिल की है। 2019 में 2 लाख 56 हजार से अधिक मत से जीत हासिल किये थे। हालांकि इस बार जीत का फासला कम है। जीत मिलने की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

सवा दस बजे वोटों की गिनती का पहला रुझान आया। जैसे-जैसे वोटों की गिनती का रुझान आते गया JDU कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया। देर शाम तक मतगणना केन्द्र में एनडीए उम्मीदवार डटे रहे। जबकि, इंडी गठबंधन के उम्मीदवार चार बजे के करीब मतगणना केन्द्र से बाहर निकल गये। हालांकि, उनके कार्यकर्ता देर शाम तक वोटों की गिनती पर पैनी नजर बनाए हुए थे।इस दौरान नालंदा कॉलेज के आसपास ट्रैफिक को बंद किया गया था। अम्बेर मोड़ से पुलपर या पुलपर से अम्बेर की ओर गाड़ियां नहीं चली। अन्य सड़कों पर भी गाड़ियों की आवाजाही कम दिखी।

मतगणना केन्द्र नालंदा कॉलेज के आसपास भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था। पास चेक करने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था। प्रत्याशियों के साथ भी सीमित संख्या में समर्थक थे। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। देर शाम तक पूरे जिले में माहौल शांतिपूर्ण रहा।

जहानाबाद से RJD प्रत्याशी ने हासिल की जीत, कहा…

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img