दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी चार जून को जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं।
बैठक में नीतीश, नायडू, शिंदे सहित एनडीए के तमाम घटक दल शामिल
बता दें कि शाम चार बजे से दिल्ली में एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के बाद आज उसके सभी सहयोगी दलों के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के होने वाले सीएम चंद्रबाबू नाडयू और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित एनडीए में शामिल तमाम दल मीटिंग में शामिल हैं। दरअसल, यह बैठक पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है।
यह भी पढ़े : Big Breaking : पीएम आवास पहुंचे शाह, नीतीश और चंद्रबाबू भी हुए रवाना
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
Highlights