रांची: एचईसी प्रबंधन ने एचएमबीपी और एफएफपी में ठेका श्रमिकों के लिए टेंडर निकाला है। पूर्व में जारी टेंडर के तहत ठेका श्रमिकों की नियुक्ति एक साल के लिए अनुबंध के आधार पर होती थी।
मगर अब एचईसी प्रबंधन ने छह माह के अनुबंध के लिए विज्ञापन जारी किया है। अब कंपनी नए ठेकेदार का चयन करेगी। पूर्व से कार्यरत ठेका श्रमिकों का चयन नए ठेकेदार द्वारा किस आधार पर करेगा, यह सवाल अभी से ही खड़ा होने लगा है।