नहीं रहे विश्व के सबसे बड़े FILM CITY के संस्थापक रामो जी राव

हैदराबाद: विश्व के सबसे बड़े फिल्म सिटी Ramo Ji Film City के संस्थापक रामो जी राव का निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से उन्हें बीते पांच जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने शनिवार की अहले सुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मनोरंजन और मीडिया जगत में शोक की लहर फ़ैल गई।

उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी में ले जाया जाएगा जहां उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन करेंगे। उन्होंने ईटीवी के साथ ही रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, मार्गदर्शी चिटफंड, डॉल्फिन होटल्स और इनाडु तेलुगु अखबार की स्थापना की थी। उन्होंने देश में प्रादेशिक न्यूज़ चैनल की स्थापना शुरू की थी और हर राज्य के लिए एक न्यूज़ चैनल स्थापित किया। उनके पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत देश की तमाम हस्तियों ने दुःख जाहिर किया।

उपभोक्ता मामले की सचिव NIDHI KHARE ने दलहन फसल की बुआई का दिया निर्देश, कहा….

https://youtube.com/22scope

FILM CITY FILM CITY
spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img