पटनाः पटना हाई कोर्ट में बुधवार को शताब्दी भवन के लॉबी में सात जजों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस पी वी बजनथ्री और केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस ए एम बदर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
अभी भी 27 जज के पद रिक्त पड़े हैं
इसके साथ ही चार नवनियुक्त न्यायमूर्ति संदीप कुमार, न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह, न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा और न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा को भी दिलाई गई.
कल से ये सभी जज अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे. आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं, अभी भी 27 जज के पद रिक्त पड़े हैं.