मधेपुरा : मधेपुरा के बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों ही बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज फिलहाल जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में जारी है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के नवटोलिया वार्ड नंबर-1 निवासी स्व. बमबम यादव के पुत्र सिंकु यादव बाइक से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे।

वहीं सदर प्रखंड के तुलसीबारी, गोसाई टोला, वार्ड नंबर-4 निवासी मो. हिदायत अली के पुत्र मो. एजाज बाइक से कॉलेज चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यादव लाइन होटल के सामने दोनों ही बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों ही युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया एवं परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों ही जख्मियों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
इधर, सदर अस्पताल में स्थिति बिगड़ती देख जख्मी सिंकु यादव एवं मो. एजाज को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में दोनों ही जख्मियों का इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सकों ने दोनों ही घायलों को खतरे से बाहर बताया है।
यह भी पढ़े : दिनदहाड़े अपराधियों ने गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट कर लूटे रुपए, लोगों ने किया सड़क जाम
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट




































