Sunday, September 28, 2025

Related Posts

5वें दिन भी बाबा गरीब नाथ मंदिर के सभी पुजारी अनिश्चितकालीन धरना जारी

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार का देवघर माना जाने वाला मुजफ्फरपुर जिला का बाबा गरीबनाथ मंदिर में पुजारियों का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को पांचवे दिन भी जारी है। दरअसल, गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा फोन पर सेवइत पुजारी फोन पर मिले धमकी के बाद से माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इससे मंदिर में सत्यनारायण पूजा समेत अन्य धार्मिक कर्मकांड कराने के लिए श्रद्धालुओं को पुजारी नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से कई श्रद्धालु अपने परिचित पंडितों से मोबाइल पर वीडियो कॉल के जरिए पूजन संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने खुद से भी सत्यानाराण व्रत की कथा पढ़कर पूजा-अर्चना की।

इधर, पुजारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। राज्यपाल से मिलकर न्यास समिति के फैसले से अवगत कराया। ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। पुजारी अभिषेक पाठक, शिबू पाठक, संत अमरनाथ उर्फ पिंकू पाठक, राघव ठाकुर ने राजभवन पहुंचकर श्री गरीबनाथ न्यास समिति के अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की। साथ ही धमकी देने संबंधी ऑडियो भी सौंपा। राज्यपाल ने पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल को सप्ताह बाद आकर सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा। वहीं, न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव आदि को पद से हटाने की मांग को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी डटे रहे। इस कारण वे पूजा-पाठ भी नहीं करा रहे हैं।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में मनाया गया 24वां स्थापना दिवस समारोह

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe