पटना: लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार का गठन हो गया है। एनडीए की सरकार को जदयू के समर्थन दिए जाने पर राजद लगाकर हमलावर है। राजद के बयानों पर बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जब नीतीश कुमार को इज्जत देना चाहिए था उस वक्त उन लोगों ने नहीं दिया। अब देर से ही सही, कम से कम उन्हें बुद्धि तो आई और उन्होंने नीतीश कुमार को सम्मान देना शुरू तो किया है।
हम गठबंधन में चुनाव लड़े थे और चुनाव जीतने के बाद भी गठबंधन धर्म निभाया और एनडीए की सरकार को समर्थन दिया है। श्रवण कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर कहा कि अभी तो सरकार बनी है, विभाग का बंटवारा भी नहीं हुआ है। हम इतने दिनों से धैर्य रखे हुए हैं, विपक्ष को भी धैर्य रखना चाहिए।
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पहले से विकास के लिए जाने जाते हैं और विकास के लिए नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया है। एनडीए की तीसरी सरकार में बिहार और देश का विकास होगा। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम नीतीश के बयान पर RJD का पलटवार, कहा अगले चुनाव में…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
India India
India
Highlights

