रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित अयोध्यापुरी रोड नंबर दो में रहने वाले नवीं कक्षा के छात्र विकास कुमार ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि छात्र के पिता ने किसी बात को लेकर उसे डांटा था।
इसके बाद छात्र घर से निकला और रस्सी खरीद कर ले आया। छात्र के दादा ने पूछा कि रस्सी का क्या करना है तो कोई जवाब नहीं दिया और अपने कमरे में जाकर फंदे पर लटक गया।
काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवाले कमरे में गए। छात्र को लटकता देख उसे नीचे उतारकर गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घाेषित कर दिया।