रांची: झारखंड कांग्रेस (Congress) की समीक्षा बैठक आज मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन बैंक्वेट हॉल में होने वाली है। इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पार्टी के सभी मंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी बैठक में मौजूद रहेंगे।
बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी मंथन करेगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में मिली जीत और हार का भी पार्टी आकलन करेगी है। बैठक के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी आगे का रोडमैप तैयार करने को लेकर बातचीत करेगी।
