कोडरमा : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोडरमा जिले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अनवरत जारी है. अब तक जिले में तकरीबन 5 लाख लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है.
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गई है. कोडरमा जैसे छोटे जिले में 5 लाख लोगों को कोरोना का सुरक्षित टीका लगाया जा चुका है. तकरीबन डेढ़ लाख लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.
कोडरमा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया अनवरत जारी है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार करने के बाद कोरोना का सुरक्षित टीका लगवा रहे हैं.
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों का मानना है कि देश में अधिकांश लोगों ने कोरोना का सुरक्षित टीका लगवा लिया है और यही कारण है कि कोरोना के संभावित तीसरी लहर से देश के लोग सुरक्षित हैं. लोगों ने निःशुल्क टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार की जमकर सराहना की और छूटे हुए लोगों से टीकाकरण के लिए अपील की.
कोडरमा में आधी से ज्यादा आबादी टीकाकरण से आच्छादित हो चुकी है. यही कारण है कि बड़े पैमाने पर जांच के बावजूद पिछले 2 महीने से एक भी संक्रमित का मामला जिले से नहीं मिले हैं.
रिपोर्ट : कुमार अमित