एजाज अहमद ने कहा- NEET पेपर लीक मामले पर SC जल्द से जल्द लें संज्ञान

पटना : राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईओयू ने नौ परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। यह सभी नीट परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। इनलोगों को अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाया है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर कार्रवाई करें – एजाज अहमद

नीट परीक्षा-2024 पेपर लीक मामले और परीक्षा में धांधली पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। एजाज अहमद ने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी का सरकार में समावेश है वहां पर इसी तरीके से पेपर लीक होते रहे हैं। बीजेपी का एक नेक्सस है और उस नेक्सेस के माध्यम से पर्चा लिख करवाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं।

इस पूरे मामले का जिम्मेवार NTA है – राजद नेता

राजद नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को देख रही है लेकिन बिना कोई इन्वेस्टिगेशन किए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। एजाज अहमद ने इस पूरे मामले का जिम्मेवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को बताया है। एनटीए को सट्टा रूट दल के नेताओं को संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय इस मामले का निगरानी अपने स्तर से करवा करके दूध का दूध पानी का पानी करे।

यह भी पढ़े : Big Breaking : NEET पेपर लीक मामले में EOU का बड़ा एक्शन, 9 परीक्षार्थी को भेजा नोटिस

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img