पश्चिम चंपारण: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से है जहां बीती रात अवैध खनन मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया। माफियाओं ने हमला कर पुलिस की पिटाई कर दी वहीं एक पुलिसकर्मी की ऊँगली भी काट ली। हमला में घायल सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां इलाज चल रहा है। घटना मटियरिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है जहां अवैध खनन की सूचना पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ देर रात कार्रवाई करने पहुंचे थे।
कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने की कार्रवाई की जा रही थी उसी दौरान माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया और थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। पुलिस पर हमला में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पर हमला के बाद पुलिस ने दुबारा कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Exit Poll तो झांकी है, पूरा परिणाम अभी बांकी है, रामकृपाल यादव पर हमले की चिराग ने की निंदा
Bettiah Bettiah Bettiah
Bettiah
Highlights