Patna : राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 11 जून से 17 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टी दी थी। अब एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला में अगले दो दिनों के लिए गर्मी छुट्टी की घोषणा की है।
पटना जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए 18 एवं 19 जून तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूं। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार उक्त अवधि में जिला में सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेंगी। वहीं इस अवधि में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने काम पूर्ण करेंगे।
यह भी पढ़ें- Sitamarhi MP देवेश चंद्र ठाकुर ने दिया मुस्लिम और यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्टh
Patna Patna Patna
Highlights
