हो गया ऐलान, Jairam Mahato की पार्टी विधानसभा में इतने सीटों पर लड़ेगी चुनाव…

रांची से करिश्मा की रिपोर्ट

रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) सुप्रीमो जयराम महतो (Jairam Mahato) से आज न्यूज 22स्कोप की टीम ने बातचीत की। बातचीत के दौरान टीम ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जयराम महतो और पार्टी की राय जाननी चाही। इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में हमारी पार्टी आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। Jairam Mahato  

ये भी पढ़ें- Ranchi : नामकोम से एक करोड़ का डोडा बरामद… 

चुनाव से हमारा परिचय नहीं है हमारा परिचय आंदोलन है 

उन्होंने चंपई सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार जल, जंगल, जमीन की बात करती है तो उन्हें सबसे पहले राज्य के गैरमजरुआ किसानों की जमीन की रशीद उनके पक्ष में कटवाएं। चुनाव आते जाते रहेंगे, चुनाव से हमारा परिचय नहीं है हमारा परिचय आंदोलन से है और उस आंदोलन के परिचय को हमलोग जिंदा रखेंगे।

गोमिया से चुनाव लड़ूंगा- Jairam Mahato 

गोमिया विधायक लंबोदर विधायक के द्वारा गोमिया विधानसभा से जयराम महतो को चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देने के मामले में जयराम ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर अगली बार उन्होंने कहा तो उन्हें मैं कहना चाहूंगा कि आने वाले दिन में मैं गोमिया से ही चुनाव लड़ने वाला हूं।

Jairam Mahato
Jairam Mahato

ये भी पढ़ें- Big Breaking : जयराम महतो को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, ये था मामला… 

आपके चुनाव में उतरने से सबसे ज्यादा कौन सी पार्टी को नुकसान होगा इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव में उतरने से किसी पार्टी को नहीं बल्कि नेताओं को नुकसान होने वाला है। जो नेता पूंजीवाद, परिवारवाद की राजनीति करते हैं उनको हमसे सीधा नुकसान है।

होने वाले प्रत्याशी ग्रेजुएट होने चाहिए

चुनाव में उतरने वाले कैंडिडेट के बारे में पूछने पर जयराम ने कहा कि हमारी पार्टी से उतरने वाले ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी ग्रैजुएट होने चाहिए। बस एक दो अपवाद को छोड़ दिया जाए तो सारे लोग ग्रेजुएट रहने चाहिए बस वे जो आंदोलन से जुड़े हैं उनको छोड़ कर। जिनका जनता से जुड़ाव हो और आंदोलन में उनकी भूमिका होगा।

ये भी पढ़ें- Land Scam Case : शेखर कुशवाहा की रिमांड अवधि इतने दिन बढ़ी… 

क्या आने वालो दिनों में आप सीएम बनेंगे इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुद्दों का समाधान जहां से होगा हम वहां जाएंगे। यदि मैडम कल्पना सोरेन झारखंड की मुख्यमंत्री हो सकती है तो जयराम महतो काहे नहीं हो सकता है। आने वाले दिनों में स्थानीय नीति तय हो, नियोजन नीति तय हो। किसानों को उनका हक मिले।

यदि आप खुद को बदलिएगा तो टिकट बदल दिया जाएगा

जनता को कभी ये महशूस नहीं होना चाहिए कि आपके और उनमें कोई अंतर है। जनता के नेता है नेता जैसा रहिएगा अगर बदलना ही है तो सिस्टम को बदलिए, खुद को मत बदलिएगा, यदि आप खुद को बदलिएगा तो टिकट बदल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bokaro : प्रतिबंधित मांस मिलने पर उग्र हुए ग्रामीण, कर दिया सड़क जाम… 

क्या जयराम की पार्टी आने वाले दिनों में दूसरे पार्टी में मर्ज होगा इसपर उन्होंने कहा कि मेरे जीते जी हमारी पार्टी किसी भी पार्टी में मर्ज नहीं होगी। पोस्ट एलाइंस के बारे में सोचा जाएगा वो भी राज्य की परिस्थिति को देखकर सोचा जाएगा।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img