पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अर्जुन भवन में एक प्रेसवार्ता की। पूर्णिया के लाइन बाजार में फर्जी डॉक्टर, फर्जी पैथोलॉजी, फर्जी नर्सिंग होम और दलालों के मनमानी को लेकर जमकर बरसते हुए उन्हें अल्टीमेटम दे दिया। इतना ही नहीं इन सारे मुद्दों को लेकर सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर उन्हें कुव्यवस्था से अवगत कराया।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम में भ्रष्टाचार और दलाली चरण पर है। पूर्णिया में फर्जी कुछ भी अब नहीं चलने वाला है। कई पैथोलॉजी डॉक्टर हैं जो भी सीटी स्कैनर करने वाले डॉक्टर हैं। जिसे लाइसेंस नहीं है तो उसे सिविल सर्जन कैसे लाइसेंस दे दिया। जब नर्सिंग होम डॉक्टर का ही नहीं है तो मैं उसे दो महीने का समय देता हूं उसे बंद कर लें। जो डॉक्टर 15 दिन 20 दिन में मरीजों को पुनः बुलाते हैं और पूरी फीस वसूलते हैं वह अब एक महीना के बाद ही फीस लेंगे। जो गरीबी रेखा के नीचे लोग हैं उनके बिल में 30 परसेंट की छूट दिया जाए।
वहीं सांसद पप्पू यादव ने फिजिशियन के लिए 500 और सर्जन के लिए 300 फीस निर्धारित किया है। पप्पू यादव ने पूर्णिया की सिविल सर्जन और आईएमए से अपील किया है कि वह इस तरह के व्यवस्था और फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करें नहीं तो अच्छे और कुशल चिकित्सक उनके कारण बदनाम हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : जमानत मिलने पर पप्पू ने कहा- हम तो व्यापारी को ठीक तरह से जानते भी नहीं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट