Gaya: गया में एक व्यक्ति बस के नीचे लेट कर अपनी जान दे दी। घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा के समीप की है जहां एक अधेड़ व्यक्ति एक चलती बस के पिछले चक्के के नीचे लेट कर आत्महत्या कर ली। मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि धीमी गति से जा रही एक बस के पिछले छक्के के नीचे अचानक एक व्यक्ति आ कर लेट जाता है। जब तक कोई कुछ समझ पता बस का चक्का अधेड़ के ऊपर से गुजर जाता है और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और न ही आत्महत्या के कारण का पता चल सका है। मामले में स्थानीय लोगों ने आशंका जाहिर की हो सकता है कि मृतक किसी वजह से मानसिक रूप से परेशान हो जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक सवाल यह भी है कि आखिर जिसने यह वीडियो बनाया तो क्या उसे पता था कि ऐसा कुछ घटना होने वाला जिसकी वजह से उसने कैमरे में वीडियो बनाया?
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nalanda में 20 दिन से लापता युवक का शव कुआं से बरामद, अवैध संबंध में हत्या की आशंका
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya Gaya Gaya
Highlights
















